08:16 AM, 01-Jun-2024
वाराणसी के डीएम ने किया मतदान
वाराणसी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने सपत्नीक कैंन्टोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के कैंटोनमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल में बने मॉडल बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया
08:15 AM, 01-Jun-2024
वाराणसी के उत्तरी विधानसभा के राजा बाजार क्रिश्चियन नर्सरी एवं प्राइमरी स्कूल बूथ संख्या 267, 268, 269, 270, 271, 272 पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है।
08:12 AM, 01-Jun-2024
राज्यसभा सांसद ने किया मतदान
चंदौली लोकसभा सीट पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मतदान किया। वहीं युवा मतदाता सुहानी पांडेय रतनपुर ने पहली बार वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित दिखीं।
08:10 AM, 01-Jun-2024
गाजीपुर में BSP प्रत्याशी ने किया मतदान
गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी डॉक्टर उमेश कुमार सिंह ने मतदान किया।
08:08 AM, 01-Jun-2024
गाजीपुर के इन बूथों पर मतदान प्रभावित
गाजीपुर जिले के भुडकुड़ा क्षेत्र के ऐमाबंसी बूथ संख्या 125 में और बूथ संख्या 216 मुडियारी पर ईवीएम खराब है। वहीं बूथ संख्या 73 भभौरा में वीवी पैड और बूथ संख्या 246 सर्वोदय इंटर कॉलेज हुरमुजपुर वीवीपैड में खराबी आई है। ऐसे में यहां मतदान प्रभावित है।
08:06 AM, 01-Jun-2024
मतदाताओं की लगी लंबी कतार
बलिया जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेजुरी में सुबह से मतदान के लिए मतदाताओं की कतार लगी है।
08:03 AM, 01-Jun-2024
मऊ में डीएम ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट के लिए कोपागंज पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है। इसी बीच यहां जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा और एसपी इलामारन जी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं भुजौटी स्थित कंपोजिट विद्यालय पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
08:02 AM, 01-Jun-2024
गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने मतदान किया।
08:00 AM, 01-Jun-2024
ईवीएम की गड़बड़ी से मतदान प्रभावित
घोसी लोकसभा सीट के अमिला प्राथमिक विद्यालय पर बूथ नंबर 34 पर 30 मिनट मतदान बाधित रहा। इसकी वजह ईवीएम की गड़बड़ी बताई जा रही है।
07:51 AM, 01-Jun-2024
सेल्फी लेकर यादगार बनाया पल
लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के बाद मतदाताओं ने सेल्फी लेकर इस पर को यादगार बनाया। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। मतदान के बाद कैमरे के जरिए महापर्व में हिस्सेदारी के पल को कैद किया।