मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में गर्म हवाओं व सूरज की तपिश से कई लोग हीट स्ट्रोक से जूझ रहे हैं। निजी डॉक्टरों के पास ओपीडी में रोजाना ऐसे मरीज आ रहे हैं। कुछ मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती भी हुए हैं। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में अब तक हीट स्ट्रोक का कोई मरीज नहीं है।
सारे संसाधन होने के बावजूद जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए कोल्ड रूम बंद हैं। गर्मी के कारण उल्टी, घबराहट, चक्कर, बेहोशी, हाथ-पैरों में जलन के लक्षण वाले मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जबकि निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के मुताबिक स्थिति उलट है।
शुगर, बीपी व दिल के मरीजों को हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा है। ऐसे मरीज हर दिन अस्पतालों में भर्ती करने पड़ रहे हैं। दिल की बीमारी वाले एक-दो मरीजों को हीट स्ट्रोक का असर ऐसा हुआ है कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि शुगर, बीपी या दिल की बीमारी है तो दोपहर 12 से शाम चार बजे तक घर से बाहर न निकलें।