सांसद हेमा मालिनी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की तारीख 4 जून के नजदीक आते ही प्रत्याशी और पार्टी फिर से जीत के गुणा-भाग में जुट गई हैं। भाजपा का तीन लाख मतों से जीत का दावा है। वहीं, बसपा दो और कांग्रेस एक लाख मतों से जीत का अनुमान लगाकर चल रही है। इधर, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। उधर, सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार को एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के अनुमान से भाजपा समर्थकों में खुशी का माहौल रहा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय का दावा है कि मथुरा में भाजपा की प्रत्याशी हेमामालिनी 3 लाख से अधिक मतों से जीत रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदान के बाद जिले के सभी क्षेत्रों में घूमकर इसका आकलन किया है। जनता ने स्पष्ट कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य और सांसद हेमा मालिनी की बेदाग छवि व ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ मिलकर कराए ब्रज के विकास की बदौलत उन्होंने भाजपा को वोट किया।