नई दिल्लीः
विक्टर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का भव्य ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग है और यह समाज के उसे पहलू को उजागर करता है, जिसमें शादी के लिए लोग नौकरी वाले लड़के की तलाश करते हैं. इस फिल्म के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है. फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. . इस फिल्म की मुख्य भूमिका में चिंटू के साथ संयोगिता की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है जबकि फिल्म में यामिनी सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं.
फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के ट्रेलर की कहानी शुरू होती है एक ऐसे बेरोजगार लड़के से जिसके पास अपनी जॉब नहीं होती. लेकिन वहीं इससे आहत उनके परिवार वालों ने यह ठान लिया है कि उनकी शादी एक नौकरी वाली लड़की से होगी और वो भी दहेज देकर. इसके बाद फिल्म की कहानी और भी मजेदार और रोचक हो जाती है. इसके लिए आपको पहले ट्रेलर और बाद में पूरी फिल्म देखनी होगी. फिल्म के गीत संगीत और संवाद दिल को छूने वाले हैं और यह भोजपुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. इस फिल्म को लार्ज स्केल पर बनाया गया है और इसमें चिंटू के साथ संयोगिता की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है.
बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो प्रदीप पांडेय चिंटू, संयोगिता और यामिनी सिंह के साथ आस्था सिंह, देव सिंह, बृजेश त्रिपाठी और लोटा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लिखी है वीरू ठाकुर ने और इस फिल्म में खूबसूरत म्यूजिक झा, छोटे बाबा और प्रकाश बारूद ने दी है. फिल्म के गानों के लिरिक्स प्यारेलाल कवि जी, राकेश निराला, उमा लाल यादव, प्रकाश बारूद और छोटू यादव ने बनाया है जबकि एक्शन एस मल्लेश का है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने की है. एसोसिएट डायरेक्टर राहुल द्विवेदी हैं और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रशांत द्विवेदी हैं.
Tags: Bhojpuri actors, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri film, Pradeep pandey chintu
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 11:49 IST