कर्नाटक विधानपरिषद
– फोटो : http://salaamcentre.in
विस्तार
कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें सीटी रवि, एन रविकुमार और एमजी मुले का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के ऊपरी सदन विधानपरिषद में 17 सीटों पर चुनाव होना है। विधानपरिषद में बहुमत हासिल करने के लिए कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। जो विधेयक अभी भाजपा और जेडीएस के विरोध के कारण अटक जाते हैं, उन्हें पास कराना फिर कांग्रेस सरकार के लिए आसान हो जाएगा।
कर्नाटक को विधानपरिषद में बहुमत पाने के लिए 13 सीटें जीतना जरूरी
कर्नाटक की छह शिक्षक और स्नातक निर्वाचन सीटों पर 3 जून को चुनाव होना है। वहीं 13 जून को कर्नाटक विधानपरिषद के सदस्यों की 11 सीटों पर चुनाव होना है। कर्नाटक की 75 सदस्यीय विधान परिषद में अभी भाजपा एमएलसी की संख्या 32 है। वहीं कांग्रेस के 29 एमएलसी, जेडीएस के सात और एक निर्दलीय एमएलसी हैं। पांच एमएलसी के इस्तीफे की वजह से पांच सीटें खाली हुई हैं।
BJP announces the candidatures of party leaders CT Ravi, N Ravikumar and MG Mule for the Karnataka Legislative Council biennial elections. pic.twitter.com/qGvH5Ke2d3