US Crime News: अमेरिका के ओहियो से गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्रोन में एक बर्थडे पार्टी के दौरान कम से कम 27 लोगों को गोली मार दी गई. The Spectator Index ने घटना को लेकर एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की है.
बीएनओ न्यूज ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ओहियो के एक्रोन में एक ब्लॉक पार्टी में गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें कम से कम 27 लोगों को गोली मारी गई. पीड़ितों में से एक की मौत की पुष्टि कर दी गई है. पुलिस ने तत्काल कोई गिरफ्तारी नहीं की है.
कैमरे में रिकॉर्ड हुई है गोली चलने की आवाज
यह घटना रविवार आधी रात के बाद हुई, जब क्लीवलैंड से लगभग 27 मील दक्षिण में एक्रोन में केली और 8वें एवेन्यू के चौराहे के पास जन्मदिन की एक बड़ी पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी के दौरान एक के बाद एक दर्जनों गोलियां चलाई गईं. पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमेरे में गोलियों की आवाज रिकॉर्ड हुई है.
27 वर्षीय एक युवक की हुई मौत
एक्रोन पुलिस ने कम से कम 27 लोगों को गोली मारे जाने की पुष्टि की है. इसमें से एक 27 वर्षीय व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. कुछ घायलों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया और भर्ती किया गया गया है, लेकिन इनकी हालत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. WEWS चैनल के एक फोटोग्राफर ने बताया कि पुलिस जांच में 30 से अधिक गोलीबारी वाले घटनास्थल से साक्ष्य मिले हैं. घटनास्थल से एक बंदूक भी बरामद हुई है, लेकिन तुरंत कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.
BREAKING: At least 20 people shot at party in Akron, Ohio pic.twitter.com/O6mOFI85OK
— Quick News Alerts (@QuickNewsAlerts) June 2, 2024
पुलिस ने जनता से जानकारी देने की अपील की
पार्टी के दौरान गोलीबारी क्यों हुई, इसका जवाब अभी पुलिस के पास नहीं है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि जिसको भी इस घटना के बारे में जानकारी हो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस ने इसके लिए फोन नंबर भी जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः लानत है, लानत है, लानत है, नवाज शरीफ पर भड़का ये पाकिस्तानी