कर्जा चुकाने में परेशानी हो रही थी तो गंगा दशहरा पर अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लेकर एक नारियल पर बांध दें और पूजा वाले स्थान पर इसे रखकर पूजा करें. फिर इस नारियल को गंगा जी में प्रवाहित कर दें.
नौकरी में तरक्की रुक गई है या फिर बिजनेस में विस्तार नहीं हो पा रहा तो गंगा दशहरा के दिन एक मिट्टी के घड़े को पानी से पूरा भर लें, इसमें थोड़ी सी चीनी डालकर किसी जरुरतमंद को दान कर दें. मान्यता है इससे सारी बाधाएं खत्म होती है.
गंगा दशहरा पर पितरों की आत्मा की शांति के तर्पण करना श्रेष्ठ होता है. गंगा जल लेकर तर्पण करें. मान्यता है इससे पितृ दोष दूर होता है. वंश में वृद्धि होती है.
गंगा दशहरा पर गंगा स्नान जरुर करें. इसके बाद गंगा स्तोत्र का पाठ करना तमाम ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाता है. मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
गंगा दशहरा वाले दिन शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक करें, फिर जलाधारी से बहा हुआ गंगा जल थोड़ा सा लोटे में लेकर घर के कोने-कोने में छिड़क दें. कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
गंगा दशहरा पर 108 बार ‘ओं नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः मंत्र का जाप करें. इससे हर कार्य सिद्ध होते हैं.
Published at : 02 Jun 2024 10:15 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज