नई दिल्ली. साल 1969 में एक्टिंग की दुनिया में एक ऐसे एक्टर ने कदम रखा, जिसके कद, काठी की वजह से उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा. फिल्मी दुनिया में काम मिला भी तो शुरुआत में बैक-टू-बैक कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. एक बार तो इस एक्टर को स्टूडियो से भी बाहर कर दिया गया था.
फिल्मों में अपने दमदार किरदार के जरिए अलग धाक जमाने वाला वो एक्टर, जिसने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.उनकी कई फिल्में तो यादगार बन चुकी हैं. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह हर बड़ी फिल्म में नजर आते हैं. टीवी पर भी उन्होंने खूब काम किया. रेखा के साथ इस एक्टर ने कई फिल्में दीं. आज वह जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना जरा भी आसान नहीं था.
संघर्ष की धूप में तपकर चमकी किस्मत
बीमारी और चोटें झेलीं, इसके बावजूद वह आज मनोरंजन इंडस्ट्री के शहंशाह हैं वो एक्टर 81 साल की उम्र में भी ब्लॉकबस्टर देने वाले कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. अपनी जिंदगी में उन्हें इस मुकाम तक आने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. आज वह लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं.
बैक-टू-बैक फ्लॉप हुईं फिल्में
साल 1969 से लेकर 1973 तक अमिताभ बच्चन की 12 फिल्में फ्लॉप हुईं, इतना ही नहीं वह इतने परेशान हो गए थे कि खुद को अनलकी मानकर डिप्रेस हो गए. लेकिन हार नहीं मानीं फिर 1973 में उन्हें जंजीर मिली. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता. देखते ही देखते उनकी पॉप्युलैरिटी बढ़ने लगी.
स्टूडियो से निकाले गए थे बाहर
शेखर सुमन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बेटे के करियर के फेलियर पर बात करते हुए बताया कि कि शशि कपूर ने उन्हें बताया था कि कुछ प्रोड्यूसर उनके बिना काम नहीं करते थे. बाद में वहां लोग कहते थे कि इस कॉन्सटिपेटेड एक्टर को अंदर किसने आने दिया. ये फिर काम मांगने आ गया, इसे बाहर निकालो अंदर किसने बुलाया है इनको. इतना ही नहीं शेखर ने बताया कि एक बार तो एक शख्स ने उन्हें ये तक कह दिया था कि क्या तुमने अपना चेहरा देखा है? जहां से आए हो वहां वापस जाओ.’
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:11 IST