मुंबई. शारवरी वॉघ स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मुंज्या’ ने पहले ही दिन 3.75-4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन बढ़ते समय के साथ फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला. मामूली एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 2 करोड़ रुपए तक सिमट जाएगी, लेकिन पहले ही दिन इसने उम्मीद से बढ़कर कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन के हिसाब से माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर 13-15 करोड़ रुपए कमा लेगी.
‘मुंज्या’ की शुरुआत पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी ने ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघर का रुख करने पर मजबूर किया है. अब सोमवार के कलेक्शन से तय होगा कि फिल्म कितना कमा पाती है. फिल्म को सेट पुणे और कोंकण रीजन में सेट किया गया है.
मुंज्या को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मराठी लोककथा पर आधारित है. फिल्म में मोना सिंह, शारवरी, अभय वर्मा और सत्यराज हैं. ‘मुंज्या’ में इसी नाम के पौराणिक भूतिया आदमी की कहानी है और दिखाया गया है कि कैसे वह बिट्टू के जीवन में तबाही मचाता है. फिल्म में मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर हैं और बिट्टू को लेकर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव है.
आदित्य सरपोतदार ने ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के मेकर्स के साथ मिलकर मुंज्या को डायरेक्ट किया. ‘मुंज्या’ को हिंदी फिल्म में पहली सीजीआई मुख्य पात्र के रूप में दिखाया गया है. मोना सिंह ने फिल्म के बारे में एएनआई के बारे में कहा था कि वह इसमें काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसमें उन्होंने बहुत सारा ड्रामा और फन होने की बात कही. उन्होंने फिल्म को हार्डकोर कॉमेडी बताया.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 10:41 IST