दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में एक कोचिंग संचालक युवक ने 20/2 1 नवंबर 23 की रात्रि फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था। घटना कारित से पूर्व तीन मोबाइल नम्बरों से लगातार उसे मोबॉइल पर फोन आये थे। पुलिस ने घटना के 7 माह बाद बुधवार को मृतक के चाचा के तहरीर पर एक युवती समेत दो अज्ञात लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए तहरीर में स्थानीय क़स्बे के निवासी बालेश्वर चौरसिया पुत्र स्वर्गीय भोलाराम चौरसिया ने कहा है कि उनका भतीजा 25 वर्षीय आदित्य चौरसिया पुत्र रामेश्वर प्रसाद चौरसिया घर पर ही कोचिंग चलाता था जिसमें डूमरडीहा गांव निवासी एक युवती कोचिंग पढ़ने आती थी। कोचिंग पढ़ने आने के कारण उनके भतीजे युवती की जान पहचान हो गयी थी। उनके भतीजे ने 20/21 नवम्बर की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से पूर्व उनके भतीजे के मोबॉइल पर तीन नंबरों से काल आया था जो युवती को लेकर गाली गलौज कर रहे थें। पुलिस ने मामले में कोचिंग में पढ़ने वाली एक युवती समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306व 504 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।