मुंबई. म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल में कंगना रनौत थप्पड़ मामले में सीआईएसएफ महिला कर्मचारी कुलविंदर कौर को सपोर्ट किया है. इतना ही नहीं उन्हें नौकरी देने का वादा भी किया. कुलविंदर ने गुरुवार को मोहाली एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. विशाल ने इस पर प्रतिक्रिया दी, जिस पर सोना महापात्रा ने आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने विशाल ने जो उनके साथ व्यवहार किया था, उसका भी खुलासा किया था.
दरअसल, विशाल ददलानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था. “मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ महिला ऑफिसर के गुस्से की ज़रूरत को पूरी तरह समझता हूं. अगर सीआईएसफ उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो मैं उन्हें नौकरी दूंगा. जय हिंद. जय जवान. जय किसान.”
विशाल ददलानी को हिंसा और दुर्व्यवहार का सपोर्ट करना भारी पड़ गया. न सिर्फ नेटिजंस बल्कि सिंगर सोना महापात्रा ने इस पर आपत्ति जताई है. सोना ने विशाल की सराहना करने वाले एक ट्वीट को रीशेयर करते हुए लिखा कि जब म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने उन्हें परेशान किया था, तब विशाल ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया बल्कि पैसे कमाने की बात कही थी.
सोना मोहपात्रा का ट्वीट.
सोना मोहपात्रा ने बताई विशाल ददलानी की हिपोक्रेसी
सोना मोहपात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ”क्या जिगरा है? अनु मलिक जैसे सीरियल मोलेस्टर के बगल में जज की सीट पर बैठना और जब मेरे जैसे कुलीग उन्हें सपोर्ट करने, बोलने, रियलिटी शो की इस जहरीले टॉक्सिक कल्चर बंद करने में मदद करने के लिए कहते हैं, तो वो कहते हैं- पैसा कमाके देश से निकलना है… बता दूं ये दोगलापंति है.”
अनु मलिक पर कई फीमेल सिंगर ने लगाए यौन शोषण के आरोप
बता दें, साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान कई फीमेल सिंगर अनु मलिक पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे. इसी दौरान सोना महापात्रा ने अनु मलिक को सीरियल ऑफेंडर बताया था. उन्होंने कहा था कि अनु उन्हें देर रात कॉल करते थे. इसके बाद तीन और महिलाओं ने अनु पर आरोप लगाए. सिंगर श्वेता पंडित ने भी खुलासा किया था जब वह 15 साल की थी तब अनु ने उन्हें सेक्सुअली हैरास किया था.
Tags: Kangana Ranaut, Vishal dadlani
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 10:13 IST