अचल ताल स्थित एसवी कॉलेज में बीएड की परीक्षा देकर बाहर आते परीक्षार्थी
– फोटो : संवाद
विस्तार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरी बार जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर 9 जून को दो पालियों में बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा के चलते शहर में कई स्थानों पर जाम जैसे हालात बने रहे। उधर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी काफी भीड़ रही।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि शहर के दस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पाली में क्रमश: सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक एवं कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहा।
पहली पाली में 4557 परीक्षार्थियों में 3935 ने परीक्षा दी, जबकि 622 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 4557 में से 3934 उपस्थित रहे एवं 623 ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। कहीं भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है।