कार में लगी गोली लाल घेरे के अंदर
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरदुआगंज कस्बे के व्यस्ततम बाजार में 10 जून रात नौ बजे अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। कार सवार लोगों ने बाइक सवार हमलावरों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। इन लाोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को कार में लगी गोली का निशान भी दिखाया। घटना के विरोध में काफी लोग थाने पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
शाहपुर गांव के पिंटू चौधरी की पीएसी नाले के पास डेयरी और मिष्ठान्न की दुकान है। 10 जून रात लगभग नौ बजे उनका बेटा विक्की चौधरी चालक नवीन के साथ कस्बे के जवाहर चौक पहुंचे। यहां रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने के लिए हॉर्न और हूटर बजाया। इस दौरान दो युवक वहां आए और दबंगई दिखाते हुए सीधा फायर झोंक दिया। गनीमत रही गोली शीशे से थोड़ा ऊपर कार की छत के किनारे में लगी, जिससे कार सवार बाल-बाल बच गए। इधर, फायरिंग होने पर बाजार में अफरा तफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक बाइक सवार हमलावर ग्रामीण बैंक की ओर भाग गए।
इस दौरान कुछ दुकानें पहले ही बंद हो चुकी थीं। बची दुकानों के शटर भी धड़ाधड़ गिरने लगे। देर रात कार सवारों के पक्ष में लगभग 40-50 लोग थाने पहुंच गए और घटना का विरोध कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना के बाद पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी थी।
घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर यश ठाकुर पुत्र विवेक ठाकुर, काली निवासीगण दाउदपुर और कस्बे के विशाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलन में है।-मो. अकमल खान, सीओ अतरौली