लखीमपुर खीरी। भयंकर गर्मी से राहत पाने व पिकनिक मनाने के उद्देश्य से गांव के निकट बह रही घाघरा नदी में प्रातः 6 बजे बुआ के साथ परिवार के पांच सदस्य स्नान करने पहुंच गए। पहले सभी ने रील बनाई जब कान्हा डूबने लगा तभी उसको बचाने में सभी डूब गए। शोर गुल की आवाज सुन कर नदी के किनारे मौज ले रहे लोगों ने डूब रहे सभी लोगों को निकाल कर सीएचसी रमिया बेहड पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 52 वर्षीय बुआ सुशीला, सत्यम, कान्हा, प्रिया को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल नैना को उपचार हेतु लखीमपुर भेज दिया है। थाना पढ़वा पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के आग्रह पर सुशीला के अतिरिक्त सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। सुशीला लखीमपुर में सरकारी नौकरी करती है उनके शव को पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक ने मृतका सुशीला की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि की है।
घटना के सम्बन्ध में कोतवाली सदर के अन्तर्गत मोहल्ला शिव पुरी निवासिनी सुशीला श्रीवास्तव अपने माइके थाना पढ़वा के ग्राम तिलयार गईं थीं। भतीजों के साथ पिकनिक मनाने के उद्देश्य से घर के निकट घाघरा नदी पहुंच गए थे।