महिला के खेत में निर्माणाधीन मस्जिद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के कादरचौक कस्बे में कैथोला रोड के किनारे दूसरे समुदाय के लोगों ने एक बुजुर्ग महिला के खेत में जबरन मस्जिद का निर्माण करा दिया। जब लोगों ने उसके लिंटर के ऊपर गुंबद का निर्माण देखा तो हैरान रह गए। सूचना पर सोमवार शाम खेत मालिक, थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। पुलिस ने दो लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। वहीं, मंगलवार की शाम को राजस्व विभाग ने छानबीन के बाद विवादित स्थल तोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि, इसमें रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
कस्बा निवासी उर्मिला पत्नी भगवान सेवक मिश्रा का कैथोला रोड पर पांच बीघा खेत है। उर्मिला का कहना है कि उनके खेत में गेहूं की फसल हुई थी, तब से उनका खेत खाली पड़ा था। पिछले तीन दिन से कस्बे के ही दूसरे समुदाय के लोग ईंट, सरिया सीमेंट मंगवाकर उनके खेत में मस्जिद का निर्माण करा रहे थे। सोमवार को कुछ लोगों ने निर्माण होते देखा था। उस दौरान लिंटर नहीं पड़ा था और न ही उस पर गुंबद बनी थी। इससे लोग समझते रहे कि शायद उर्मिला ही अपने खेत में कुछ निर्माण करा रहीं हैं।