नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले साल रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ को छोड़ उनकी एक भी फिल्म नहीं चली. इस साल अप्रैल महीने में आई ‘बड़े मियां छोटे मिया’ 350 करोड़ के बजट में बनी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई. अब अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस फेलियर को लेकर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह ने खुलकर बात की है.
विपुल शाह ने अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमे ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘आंखें’, ‘वक्त’ और कई अन्य फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विपुल शाह ने कहा, ‘हम सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान मानते हैं. वह अपने करियर में बुरे दौर से गुजर चुके हैं. कई लोगों ने उन्हें सलाह भी दी होगी, लेकिन उन्होंने खुद ही पता लगा लिया कि इससे बाहर कैसे आना है.’