कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौतपा तो खत्म हो गया, लेकिन गर्मी की तपिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कानपुर में दिन और रात को तापमान पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। रात का तापमान 34.9 डिग्री तो दिन का 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को इससे भी अधिक गर्मी रहने की संभावना है।
महानगर में वैसे दिन का तापमान इस सीजन में 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है, जबकि रात का पारा पहली बार इस स्तर पर पहुंचा है। इससे पहले वर्ष 1980 में रात का तापमान 33 डिग्री गया था। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार पिछले चार दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाएं बादल भी लेकर आ रही हैं। रात में बादल होने से पारा तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार बुधवार को लू और गर्मी का असर ज्यादा तेज रह सकता है।