कंबल फैक्टरी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पानीपत के सेक्टर 25 स्थित एक फैक्टरी में बुधवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट भीषण आग लग गई जिसे अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। अनुमान है कि इस आगजनी में फैक्टरी में रखा करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए अब तक दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियां भेजी जा चुकी है लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
#WATCH पानीपत, हरियाणा: पानीपत स्थित एक कंबल फैक्ट्री में लगी आग। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/FLZ9GGsLuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
बताया जा रहा है कि फैक्टरी टैक्सटाइल उत्पाद से संबंधित थी। जिसका नाम आदर्श टैक्सटाइल के नाम से था। इसके मालिक का नाम वासू अरोड़ा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग करीब दो बजे लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। जैसे ही मालिक को सूचना मिली वे भी मौके पर पहुंचे।
आसपास व फैक्टरीकी सभी लेबर को लगाकर फैक्टरी में तैयार माल को बाहर निकाला गया लेकिन करीब चार मंजिला फैक्टरी में आग तेजी से फैलने लगी। शाम करीब चार बजे तक आग ने फैक्टरी के चारों तल को अपनी आगोश में ले लिया था। अब तक फैक्टरी के अंदर किसी मजदूर के होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि आग के बुझने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इस आगजनी में फैक्टरी में कितना जान माल का नुकसान हुआ है।