नई दिल्ली. साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जिसने सिनमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. फिल्म के डायरेक्टर ने अपने भाई की याद में इस फिल्म को बनाया था. 10 करोड़ रुपयों के लागत से बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी.
इस फिल्म में यूं तो एक्टर्स की भरमार थी, लेकिन इसी फिल्म में नजर आईं एक एक्ट्रेस का करियर कुछ खास नहीं रहा. फिल्मी बैकग्राउंड से आई इस एक्ट्रेस ने कई एलबम सॉन्ग भी किए, लेकिन इस फिल्म जैसी सफलता उससे किसी फिल्म से नहीं मिली. ये फिल्म साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. अब जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही संजय दत्त भी इस फिल्म में खास रोल में नजर आएंगे.
मल्टीस्टारर फिल्म की गूंज से सिहर उठा था BO
3 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित थी. यह फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. हालांकि जेपी के लिए इस फिल्म को बनाना कोई आसान काम नहीं था. इस फिल्म डायरेक्टर पहले 9 अलग सितारों को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी.
भाई की याद में बनाई फिल्म
डायरेक्टर जेपी दत्ता ने यूं तो कई फिल्में बनाई लेकिन ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. क्योंकि ये फिल्म उन्होंने अपने भाई को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई थी. फिल्म को बनाने से पहले कास्टिंग को लेकर भी उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था. लेकिन इसी फिल्म के जरिए उन्होंने इतिहास रच दिया था. जेपी दत्ता के भाई भारतीय वायु सेना के पायलट थे जिनकी 1987 में एमआईजी दुर्घटना में मौत हो गई थी, अपने भाई को डायरेक्टर ने ये फिल्म समर्पित की है.
1 एक्ट्रेस का डूब गया करियर
फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार काजोल और रानी मुखर्जी की बहन शरबानी मुखर्जी ने निभाया था. डेब्यू फिल्म में ही उन्हें काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस का करियर ग्राफ गिरता ही चला गया. हालांकि उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी काम किया. लेकिन बात नहीं बन पाई, देखते ही देखते ही एक्ट्रेस का करियर बर्बाद हो गया. अब काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sunny deol
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 17:54 IST