रक्तदान शिविर 14 जून को
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्तदान चार मरीजों की जान बचाने के साथ खुद के लिए भी फायदेमंद है। इससे पांच बीमारियों की निशुल्क जांच हो जाती है। रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने से हृदय रोग का खतरा भी कम होता है। आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) को रक्तदान शिविर लगाने जा रहा है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि रक्तदान से पहले हीमोग्लोबिन, धड़कन और ब्लडप्रेशर की जांच और शरीर का वजन भी मापा जाता है। रक्तदान के बाद लैब में खून की जांच कर सिफलिस, मलेरिया, हेपेटाइटिस बी-सी और एचआईवी की जांच करते हैं।
इनमें किसी को बीमारी मिलने पर संबंधित मरीज को फोन कर इलाज के लिए जानकारी देते हैं। इस रक्त को मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए उपयोग किया जाता है। रक्तदान से कमजोरी नहीं आती है। रक्त की पूर्ति साते दिन में और आयरन की मात्रा तीन महीने में पूरी हो जाती है। ये भी शोध में पुष्ट हुआ है कि रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। इससे खून का थक्का जमने का खतरा भी कम होता है। इससे हृदयाघात समेत अन्य से भी बचाव होता है।
यहां लगेगा शिविर
- सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा शिविर, संपर्क नंबर: (0562-2601600, 9675201301)
- अमर उजाला कार्यालय, गुरु का ताल सिकंदरा
- एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक।
- जिला अस्पताल ब्लड बैंक।
ये कर सकते हैं रक्तदान
- 18-65 साल के महिला-पुरुष।
- इंसुलिन न लेने वाले मधुमेह मरीज।
- 12.5 जीएल/डीएल हीमोग्लोबिन।
- 45 किलो से अधिक वजन वाले।
- रक्तदान किए 3 महीने बीत गए हों।