चंदू चैंपियन रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
चंदू चैंपियन
कलाकार
कार्तिक आर्यन, भाग्यश्री बोरसे, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, विजय राज, राजपाल यादव, श्रेयस तलपदे, सोनाली कुलकर्णी आदि
लेखक
कबीर खान, सुमित अरोड़ा, सुदीप्तो सरकार
निर्देशक
कबीर खान
निर्माता
साजिद नाडियाडवाला
रिलीज
14 जून 2024
कोई इंसान इतना मशहूर हो कि लोग उसके बारे में करीब करीब सब जानते हो तो भला उस पर बनी फिल्म देखने कोई क्यों ही जाएगा? उदाहरण के लिए चाहें तो ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ‘मैं अटल हूं’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, ‘थलाइवी’, ‘इंदु सरकार’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को गिन सकते हैं। और, अगर किसी इंसान के बारे में लोगों ने कभी कुछ सुना ही न हो तो क्या उसकी बायोपिक देखने को भीड़ सिनेमाघरों में उमडेंगी? इस सवाल का जवाब पाने के लिए ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘महाराज’ आदि फिल्मों के नाम गिन सकते हैं। ये दोनों फिल्में सीधे ओटीटी की राह पर रहीं। हिंदी सिनेमा में बायोपिक फिल्म बनाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती रहा है। अधिकतर फिल्में बायोपिक की बजाय हैजियोग्राफी (स्तुति गान) बनकर रह जाती हैं। ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘12वीं फेल’ जैसी फिल्में उम्मीदें जगाती हैं लेकिन इन दोनों फिल्मों में जो एक खास बात रही, वह ये कि ये कहानियां किताबों में रही हैं। और, वहां से फिल्मी पर्दे पर पहुंची। कार्तिक आर्यन के करियर की पहली बायोपिक ‘चंदू चैंपियन’ इन्हीं सारी पंक्तियों के बीच में कहीं खोई एक फिल्म है।