Nirjala Ekadashi 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है. ऐसे में 15 दिनों के अंतराल में एकादशी तिथि पड़ती है. लेकिन सभी एकादशी में निर्जला एकादशी को सबसे कठिन व्रत माना गया है, क्योंकि इसमें पूरे 24 घंटे तक अन्न-जल का त्याग करना पड़ता है.
निर्जला एकादशी पर जातक निर्जला व्रत रखते हैं और अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को पारण (Nirjala Ekadashi Paran) किया जाता है. महाभारत (Mahabharat) के पांच पांडवों में एक भीम ने भी इस कठिन व्रत को किया था. बता दें कि इस साल जून महीने में निर्जला एकादशी का व्रत मंगलवार 18 जून 2024 को रखा जाएगा.
एकादशी तिथि भगवान विष्णु (Vishnu ji) को समर्पित है. वहीं निर्जला एकादशी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी (Lakshmi Ji) की पूजा करने का विधान है. इससे घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही इस दिन दान की विशेष महिमा बताई गई है. लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए दान भी अलग-अलग होते हैं, इसलिए शास्त्रों में राशि अनुसार दान करने का महत्व है. अपने राशि के अनुसार दान करने से कुंडली (Kunfli) में ग्रहों की स्थिति शुभ होती है. आइये जानते हैं निर्जला एकादशी पर आपको राशि अनुसार किन वस्तुओं का दान करना चाहिए.
निर्जला एकादशी पर मुझे क्या दान करना चाहिए (Daan According to Zodiac Sign on Nirjala Ekadashi 2024)
मेष राशि (Aries): निर्जला एकादशी पर मेष राशि वालों को सतनाज यानी सात तरह के अनाज जैसे, गेहूं, जौ, तिल, चावल, कंगनी, उड़द और मूंग का दान करना चाहिए. इससे परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
वृषभ राशि (Taurus): इस राशि वाले लोग निर्जला एकादशी पर सफेद वस्त्र, अन्न या फिर शक्कर, दूध-दही का दान करें. इससे कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वाले जातक निर्जला एकादशी पर हरे रंग की फल, सब्जियां या वस्त्र का दान कर सकते हैं. इससे बुध ग्रह से शुभ फल मिलता है.
कर्क राशि (Cancer): आपको निर्जला एकादशी पर जल, जल से भर पात्र का दान करना चाहिए.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले लाल रंग की चीजों जैसे मसूर दाल, वस्त्र आदि का दान करें. ऐसा करने से सूर्य ग्रह से शुभता मिलती है.
कन्या राशि (Virgo): आप निर्जला एकाशी पर गरीब-जरूरतमंदों को भोजन कराएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी.
तुला राशि (Libra): तुला राशि वाले इस दिन मीठे फल, शरबत आदि का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आप निर्जला एकादशी क व्रत रखकर भगवान विष्णु का पूजन करें और साथ ही इस दिन तरबूज का दान करें.
धनु राशि (Sagittarius): कुंडली में गुरु से शुभ फल की प्राप्ति के लिए आप केसर युक्त दूध का दान करें.
मकर राशि (Capricorn): आप निर्जला एकादशी पर पौधे लगाएं. साथ ही सरसों तेल, तिल, काली उड़द की दान आदि का दान कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius): आपके लिए जल का दान करना शुभ रहेगा. साथ ही शनि से शुभ फल पाने के लिए इस दिन काली रंग की वस्तुओं का दान करें.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले लोग निर्जला एकादशी पर केला,आम, तरबूज जैसे फलों का दान करें.
ये भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2024: शिव के योगदान और भगीरथ की तपस्या से पृथ्वी पर आई मां गंगे, गंगा दशहरा पर जानिए ये कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.