रक्तदान शिविर में विधायक मुक्ता राजा, डीएम विशाख जी, एडीए वीसी अपूर्वा दुबे
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व रक्तदाता दिवस पर हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 जून को रक्तदान शिविर का महाआयोजन किया गया। मलखान सिंह जिला अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में रक्तवीरों में सुबह से ही गजब का उत्साह देखने को मिला। महिला-पुरुष और युवा सभी रक्तदान करने में आगे थे। दिन भर में 101 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस तरह दान किए गए 101 यूनिट रक्त से 404 जरूरतमंदों की जान बच सकेगी।
इस शिविर का उद्घाटन डीएम विशाख जी, उनकी धर्मपत्नी एडीए वीसी अपूर्वा दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मुक्ता संजीव राजा, सीएमओ डा.नीरज त्यागी, सीएमएस डा.जगवीर सिंह, डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ आदि ने रक्तवीरों को डीएम-एडीए वीसी के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न से देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अतिथियों का अमर उजाला फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वागत किया गया।
सुबह नौ बजे रक्तदान का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बीच में हुए उद्घाटन कार्यक्रम के बाद तीन बजे तक रक्तदान का क्रम जारी रहा। शिविर में शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों से भी लोग रक्तदान करने आए। दिन भर में 101 लोगों ने रक्तदान किया। एक यूनिट रक्त से चार लोगों का जीवन बचता है। इसी ध्येय से रक्तवीरों ने युवाओं से जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान भी किया। इस दौरान डीएम-एडीए वीसी आदि अधिकारियों ने भी रक्तदानियों के पास पहुंचकर उनसे संवाद किया।