घिरोर तहसील में शिकायतें सुनते जिलाधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आचार संहिता हटने के बाद शनिवार को पहला संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। घिरोर तहसील में शिकायतें सुनने के लिए डीएम और एसपी पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, एआईजी स्टांप, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, सचिव मंडी घिरोर, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घिरोर शामिल हैं