साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ठगों ने युवक को टेलीग्राम एप के जरिए कमाई का लालच देकर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद जब उसने ऑनलाइन की गई रकम को वापस मांगा तो उस पर 50 प्रतिशत और भेजने का दबाव बनाया। तब उसे ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना दक्षिण के सुहागनगर बलदेवी टावर निवासी सीतांशु शुक्ला ने एक मार्च से टेलीग्राम एप पर आए मैसेज के बाद को टीवी एप से जुड़ गया। इसके बाद आनलाइन कमाई के नाम पर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। ठगों द्वारा पहले युवक को ऑनलाइन कमाई कराई।
इसके बाद धीरे-धीरे 25 लाख रुपये ठग लिए। जब धनराशि जाती दिखाई दी तो 6 मार्च को ही साइबर क्राइम थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। ठगों का कहना है अगर 25 लाख रुपये चाहिए तो इसकी 50 प्रतिशत धनराशि और जमा करानी होगी। ठगी करने वाले अब 12.50 लाख की ठगी और करना चाहते थे। पीड़ित मदद के लिए भटक रहा है।