पूर्व फौजी ने ठेकेदार के गुर्गे को बंदूक की बट से धुना
– फोटो : वीडियो से
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में भगवान टॉकीज के खंदारी वाले सर्विस रोड पर गाड़ी और स्कूटर में टक्कर हो गई। गाड़ी चालक ने स्कूटर सवार छात्र की पिटाई कर दी। बेटे की सूचना पर बैंक में गार्ड की नौकरी वाले उसके पिता पूर्व फौजी पहुंचे। उन्होंने बंदूक की बट से आरोपियों को पीटा। इसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहां सिर्फ गाड़ी वाले ठेकेदार के गुर्गे से तहरीर ली गई।
शाहगंज के मुरली विहार निवासी अंकित एनडीए की तैयारी कर रहे हैं। बताया कि वह शनिवार को अपराह्न 3 बजे कोचिंग से घर जा रहे थे। रास्ते में गैलाना निवासी एक व्यक्ति की कार ने स्कूटर में टक्कर मार दी। आरोप है कि गाड़ी वाले ने उतरकर अंकित की पिटाई कर दी।
इस पर उसने पिता को फोन कर दिया। पिता सोविंद्र सिंह पूर्व फौजी हैं। एक बैंक में सुरक्षाकर्मी हैं। वह आए और हमलावरों को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि हमलावर ने उनकी बंदूक छीनने की कोशिश की। इस पर उन्होंने बट से पिटाई लगी दी। आरोप है कि पहले दो पुलिसकर्मी मौके पर आए थे। वह मनीष की गाड़ी लेकर चले गए।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि वीडियो में पूर्व फौजी बंदूक की बट से पिटाई करता नजर आ रहा है। बंदूक लोड थी। गोली चल सकती थी। इसके आधार पर मनीष मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छात्र के साथ मारपीट हुई थी कि नहीं उसके लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। मनीष ने मारपीट की होगी तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।