हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव समीप रविवार को नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। जहां सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को 108 के एमटी सुधीर पांडेय और पायलट अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगभग छह लोगों की हालत गंभीर बताई गई। सभी का उपचार किया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत अधित बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
यह है मामला
टूरिस्ट बस 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर झारखंड से केदारनाथ धाम जा रही थी। इस दौरान झांसी गांव के समीप रविवार की सुबह नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें उज्जवल गोस्वामी (63) निवासी जामताड़ा झारखंड, गोदावर घोष (64) वर्धमान, उत्तम गोलमारा जिला धनबाद, सिंटू पंडेसर जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, रेनू पांडेय (45) मोहनबाद झारखंड और मनकी (40) गगन रायपुर झारखंड के निवासी हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया गया लेकिन सिंटू उज्जवल और गोदाधर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।