जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में किसान कन्हैया (60) उर्फ कालिया का शव चारपाई पर मिला। वह अपने घेर पर सो रहा था। छोटे भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है। क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में कन्हैया उर्फ कालिया रहते थे।
कुछ समय पूर्व बीमारी के चलते उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उनके कोई संतान भी नहीं थी। गांव के बाहरी छोर पर घेर बना हुआ है। जिसमें बने एक कमरे में कन्हैया अकेले रहते थे। यहां पर वह खेतीबाड़ी के साथ पशुपालन भी करते थे। रोजाना की तरह वह शनिवार की रात को अपने घेर में पड़ी चारपाई पर सो रहे थे।
सोमवार की सुबह को जब सोकर नहीं उठे तो छोटा भाई सल्लू वहां पहुंचा। देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। सल्लू ने उनकी गर्दन पर निशान होने की बात कही और हत्या की आशंका जताई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।