मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले के पैलानी में 11 दिन से लापता युवक का कंकाल जंगल में पड़ा मिला। गांव के दो लोग जड़ी-बूटी खोजने गए तो उन्हें कंकाल दिखा। मां ने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की है। पैलानी थाना क्षेत्र के खरेई गांव के मजरा उसर डेरा निवासी वरदानी निषाद (19) खदान में पानी के पाउच बेचता था। वह पांच जून से लापता था।
मां मीरा ने चौकी और थाने में जानकारी दी थी। आठ जून को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। रविवार को गांव के संतू और मिलन जड़ी-बूटी खोजने जंगल की ओर गए थे। वहां सुनसान इलाके में कंकाल पड़ा देख ग्रामीणों को जानकारी दी। जानकारी होने पर मां मीरा देवी मौके पर गई तो वहां बेटे के चप्पल, टी शर्ट, हाफ लोअर तथा झोला दिखा। इस पर वह रोने लगी। सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप पटेल, चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।