दुद्धी/सोनभद्र। कोविड काल से बन्द चल रहें ट्रेनों को फिर से चालू करने के रेलवे ने निर्णय ले लिया हैं। धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक ने रविवार को ट्विटर हैंडिल एक्स पर कोरोना काल से बन्द ट्रेनों को चलाने की शेड्यूल जारी कर दी हैं। डीआरएम द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार करीब 3 साल से बन्द चल रहें सवारी गाड़ी एक जुलाई से रेलपथ पर दौड़ने लगेंगे। रेलपथ पर सवारी गाड़ी चलने से सवारियों को काफ़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं। चोपन गोमो ट्रेन संख्या 03343-03344 तथा 53343-53344 एक जुलाई से चालू होगी। इस ट्रेन के चालू होने से यूपी और झारखण्ड से जुड़ने वाले सवारियों को काफ़ी सहूलियत मिलने की संभावना हैं। पैसेंजर ट्रेन आवागमन के गरीबों के महत्वपूर्ण साधन में से एक माना जाता हैं, क्योंकि भारत में सबसे सस्ता साधन ट्रेन को ही माना जाता हैं लेकिन करीब 3 साल पहले कोरोना काल के कारण पैसेंजर ट्रेन सेवा को बन्द कर दी गई थी। अन्य गाड़ियां तो चालू कर दी गई लेकिन पैसेंजर ट्रेन बन्द चल रहीं थी, जिसे अब जाकर रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। जो सवारियों के हित में सराहनीय हैं।