भीषण जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गंगा दशहरा पर स्नान करने के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण इटावा-बरेली हाईवे जाम हो गया। सुबह चार बजे से दोपहर तीन बजे तक 10 किमी तक लगे जाम में फंस कर लोग कराह उठे। दोपहर बाद जाम खुल सका।
रविवार को भोर से पांचाल घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। इटावा-बरेली हाईवे पर सुबह चार बजे वाहन रेंगते दिखे।
सुबह आठ बजे आलम यह था कि गंगातटों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। भीड़ को देखते हुए पांचाल घाट-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप व इटावा-बरेली हाईवे पर पांचाल घाट चौराहा से पहले पड़ने वाले पेट्रोल पंप पर टेंपो व ई-रिक्शा आदि वाहनों को रोका जा रहा था। इसके बावजूद पांचाल घाट पुल पर रोडवेज बसों, ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पांचाल घाट-फर्रुखाबाद मार्ग पर पेट्रोल पंप से लेकर स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा और इटावा-बरेली हाईवे पर चौराहा से लेकर एआरटीओ कार्यालय तक जाम लग गया।