बेटी संघमित्रा के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद विधान परिषद सदस्य बने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर आगामी 12 जुलाई को उपचुनाव होगा। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक 25 जून को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी। वहीं 2 जुलाई को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।
अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापसी 5 जुलाई तक की जा सकेगी। वहीं 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, तत्पश्चात 5 बजे से मतगणना होगी। बता दें कि स्वामी प्रसाद ने बीती 20 फरवरी को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक था।
उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया था। उन्होंने कुशीनगर से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वह चौथे स्थान पर आए थे।