पूर्णिमा तिथि को वैसे तो पूजा-पाठ, धर्म, कर्म और पुण्य प्राप्ति के लिए खास माना जाता है. लेकिन इसी के साथ इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का भी महत्व है. पूर्णिमा तिथि पर लक्ष्मी की पूजा करने और कुछ उपायों को करने से देवी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं.
जून महीने में ज्येष्ठ पूर्णिमा 21 और 22 जून 2024 को पड़ रही है. दरअसल 21 जून की सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर पूर्णिमा तिथि लग जाएगी और 22 जून को सुबह 5 बजकर 07 मिनट पर इसका समापन होगा. पूर्णिमा से जुड़े पूजा-पाठ और व्रत 21 जून को किए जाएंगे. वहीं 22 जून की पूर्णिमा स्नान-दान के लिए होगी.
पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल अर्पित कर पूजा करने से मनोकामना पूर्ति होती है और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इसलिए इस दिन गुलाब फूल से जुड़े ये उपाय जरूर करें.
बार-बार परिश्रम के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है तो ज्योतिष के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा पर तीन गुलाब के फूल और तीन बेला को हाथों में लेकर प्रार्थना करें और फिर जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से कार्य बिना किसी अड़चन के पूरा हो जाएगा.
आर्थिक तंगी से परेशान हैं या फिर कर्ज का बोझ बढ़ गया है तो ज्येष्ठ पूर्णिमा पर 5 लाल गुलाब के फूल को सफेद रंग के कपड़े में चारों कोने में एक-एक गुलाब बांध दें. पांचवे गुलाब को बीच में रखकर बांधे और फिर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
घर पर सुख-शांति और समृद्धि बनी रही, इसके लिए पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को लाल रंग के गुलाब के फूल चढ़ाकर पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात एक चांदी की कटोरी में कपूर और लाल गुलाब की कुछ पखुड़ियों को जलाएं. इसे मां लक्ष्मी के सामने रखकर अपनी समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करें.
Published at : 19 Jun 2024 09:01 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज