Yogini Ekadashi 2024: ज्येष्ठ माह के बाद आषाढ़ माह की शुरुआत होगी. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखने से भक्त को सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ऐसा कहा जाता है कि योगिनी एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल योगिनी एकादशी 2024 में कब है, नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.
योगिनी एकादशी 2024 डेट (Yogini Ekadashi 2024 Date)
योगिनी एकादशी 2 जुलाई 2024 मंगलवार को है.ये एकादशी, निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आती है. इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का विधान है. इनकी आराधना से जीवन सुखमय बतना है.
योगिनी एकादशी 2024 मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 1 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 2 जुलाई 2024 को सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी.
- योगिनी एकादशी पूजा मुहूर्त – सुबह 08.56 – दोपहर 02.10
योगिनी एकादशी 2024 व्रत पारण समय (Yogini Ekadashi 2024 Vrat Parana time)
योगिनी एकादशी का व्रत पारण 3 जुलाई 2024 को सुबह 05.28 मिनट से सुबह 07.10 मिनट पर किया जाएगा. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 07.10 मिनट पर है.
योगिनी एकादशी महत्व (Yogini Ekadashi Significance)
योगिनी एकादशी को लेकर शास्त्रों में लिखा है कि इस व्रत को विधिवत रहने से व्यक्ति के समस्त पाप मिट जाते हैं और उसे 88,000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल प्राप्त होता है. मृत्यु के बाद मृतक की आत्मा को नर्क की किसी यातना का भोग नहीं करना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.