बहन की मौत के बाद गर्मी से भाई की जान गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्लागंज में मोहल्ला इंदिरा नगर में रहने वाले एक युवक की अपनी बहन के अंतिम दाह संस्कार के दौरान मिश्रा कालोनी स्थित पक्के घाट पर अचानक गर्मी लगने से तबीयत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए हास्पिलट में भर्ती कराया गया जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की मां और भाई का पहले से ही कानपुर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
इंदिरा नगर निवासी 42 वर्षीय भरत कुमार श्रीवास्तव बीते मंगलवार को उस वक्त तबीयत बिगड़ गई जब वह अपनी शादीसुदा बहन गुड़िया का अंतिम दाह संस्कार कराने के लिए मिश्रा कालोनी पक्का घाट पहुंचे यहां दाह संस्कार के बीच ही अत्याधिक गर्मी के कारण वह गश खाकर बेहोश हो गए जिन्हें परिजन राजधानी मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम ले गए जहां से कानपुर स्थित एक अस्पताल रेफर कर दिया जिनकी हालत निरंतर बिगड़ती गई और बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक की मां को भी गर्मी लगने से हालत बिगड़ी जिनका उपचार कानपुर के एक अस्पताल में हो रहा जबकि कानपुर के ही एक नर्सिंग होम में बुधवार को भरत के छोटे भाई विक्की का एक गंभीर बीमार के चलते आपरेशन होना था। शव जैसे ही घर पहुंचा कोहराम मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल रहे। पत्नी मौसमी ने बताया कि उनके दो बेटे है।