एसएसपी मोहिता शर्मा जानकारी देते हुए
– फोटो : विकास बड़ू
विस्तार
जम्मू संभाग के जिला रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर किए गए आतंकी हमले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दहशतगर्दों को शरण देने वाले एक आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया है। बुधवार को रियासी जिला एसएसपी मोहिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।
एससीपी ने कहा, ‘तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम (उम्र 45 वर्ष) को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ आतंकी मददगार हाकम ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में दहशतगर्दों की मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी मददगार है, जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है।
रियासी में पौनी में नौ जून को शिवखोड़ी से कटड़ा जा रही बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। बस में सवार तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के रहने वाले थे।