नई दिल्ली. वेटरन प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक को रेयर न्यूरो डिसीज से जूझ रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट साझा कर अपनी इस बीमारी का जिक्र किया, जिसके बाद से फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं. उन्होंने अपनी समस्या के बारे में बात करते हुए फैंस और साथी कलाकारों को लाउड म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दे डाली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में 13 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें हीरो को वैसी ही बीमारी हुई थी, जिससे आजकल अलका याग्निक जूझ रही हैं. ये फिल्म है साल 2011 में आई थी.
ड्रामा फिल्म में न तो कोई बड़ा सुपरस्टार था और न ही कोई बड़ी हीरोइन. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खाीस कमाल नहीं कर सकी, लेकिन इस फिल्म को जिसने भी देखा, उसका पक्का दिमाग हिल गया. इस फिल्म ने 13 साल पहले लोगों को उस बीमारी के बारे में बता दिया था, जिसका हाल ही में अलका याग्निक ने जिक्र किया है. ये फिल्म है ‘साउंडट्रैक’.
‘इट्स ऑल गॉन पीट टोंग’ की रीमेक थी ‘साउंडट्रैक’
‘साउंडट्रैक’ साल 2011 में रिलीज हुई थी, जो साल 2004 में आई ब्रिटिश कनाडाई स्वतंत्र फिल्म ‘इट्स ऑल गॉन पीट टोंग’ की रीमेक थी. फिल्म को नीरव घोष ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में लीड रोल निभाया था राजीव खंडेलवाल और सोहा अली खान ने.
क्या है फिल्म की कहानी
राजीव खंडेलवाल ने फिल्म में रौनक कौल का किरदार निभाया था. जो संगीत में रहता है, खाता है और सांस लेता है, उसे संगीत विरासत में मिला था, जो एक असफल संगीतकार थे. मुंबई में आकर वह अपने सपनों को साकार करने के लिए डीजे के रूप में शुरुआत करता हैं और जल्द ही वह खुद का स्टूडियो स्थापित करता है. लेकिन अपनी मंजिल का पा सके, उससे पहले वह अपने दाहिने कान से सुनने का क्षमता को खो देता है. इसके बाद वह जो करता है. वो देखने लायक है.
राजीव खंडेलवाल और सोहा अली खान फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए थे.
फिल्म डिजास्टर लेकिन रेटिंग 7.1
आईएमबीडी ने इस फिल्म को 10 में से 7.1 रेटिग दी है. फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 55 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन फिल्म अपने बजट का आधा भी बटौर नहीं पाई था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने सिर्फ 85 लाख ही कमा पाई थी. आप फिल्म को प्राइम वीडियो में देख सकते हैं. फिल्म ये संकेत देती है कि तेज आवाज और ज्यादा शोर-शराबा चुटकियों आपको जीवन से खेल सकता है.
कॉमन बीमारी जब बन जाती है परेशानी का सबब
जिन बीमारियों को हम रेयर मानते हैं, कभी कभार बहुत कॉमन होती हैं पर चर्चा नहीं होती. बप्पी लहरी का निधन होने पर ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया की चर्चा हुई. अब अलका याग्निक के चलते सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस पर बात हो रही है.
Tags: Alka Yagnik, Entertainment Special, Soha ali khan
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 07:11 IST