भारत बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : ICC
विस्तार
भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सुपर-8 अभियान की शुरुआत बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो या फिर टी-20 विश्वकप, अफगानिस्तान की टीम भारत को कभी नहीं हरा पाई है। बावजूद इसके रोहित शर्मा की टीम छुपे रुस्तम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। कारण साफ है, अफगानिस्तान इस विश्वकप में तीन जीत हासिल कर सुपर-8 में पहुंचा है। उसने न्यूजीलैंड जैसी टीम को महज 75 रन पर समेटकर 84 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।
उसकी ताकत कप्तान राशिद खान की अगुआई में उसके गेंदबाज हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने उलझन टीम संयोजन को लेकर होगी। अमेरिका के मुकाबले वेस्टइंडीज में पिचों का मिजाज धीमा और कुछ हद तक बल्लेबाजों के हक में है। ऐसे में कुलदीप यादव को लेकर मंथन चल रहा है। देखना होगा कि रोहित शर्मा टीम में कुलदीप या चहल में से किसी को लेकर आते हैं या फिर अंतिम एकादश में कोई छेड़छाड़ नहीं करते हैं।