चलती रोडवेज बस में लगी आग
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज बस में जीटी रोड स्थित अलीगढ़ हवाई अड्डे के पास 19 जून रात दो बजे अचानक आग लग गई। जिससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कुछ यात्री हड़बड़ी में दरवाजे तो कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले। यात्रियों का शोरशराबा सुनकर निकट स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारी अग्निशमन यंत्र लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस में लगी आग पर काबू पाया।
कानपुर के किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस यूपी 77 एएन-1788 बुधवार की रात दिल्ली से मुसाफिरों को लेकर कानपुर जा रही थी। रात का समय होने के कारण अधिकतर यात्री सो रहे थे। बस रात करीब दो बजे जैसे ही जीटी रोड पर पनैठी के पास अलीगढ़ हवाई अड्डे के पास पहुंची। चलती बस में अचानक इंजन के नीचे से आग लग गई। जिससे आग की लपटें उठने लगीं।
आग लगते ही चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। सभी यात्रियों को नीचे उतारा जाने लगा। आग लगने की जानकारी पर यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्री शोर मचाते हुए अपने बच्चों और सामान को लेकर इधर उधर भागने लगे। हड़बड़ी में कुछ यात्री तो बस के दरवाजे से बाहर निकल गए। कुछ यात्री जल्दबाजी में खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए।
यात्रियों के शोरशराबे को सुनकर घटनास्थल के पास स्थित शिव महिमा अस्पताल के कुछ कर्मचारी अग्निशमन यंत्र लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने लगे। आग बुझाने के बाद बस को वहीं खड़ा करा दिया गया।चालक और परिचालक ने दूसरी रोडवेज बसों को रोक कर मुसाफिरों को बैठाया। इसके बाद मुसाफिर कानपुर की ओर रवाना हुए।