मुंबई. नीतेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण’ एक मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म में रणबीर कपूर राम का जबकि साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं. हाल में फिल्म के सेट कई तस्वीरें और वीडियो ली हुई हैं, जिससे पता चला कि इसमें लारा दत्ता, अरुण गोविल जैसे प्रतिभाशाली और बड़े कलाकार हैं. फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. वहीं, रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने भी आने वाली फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रामानंद सागर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी और इसे रामायण पर आधारित शो को बेंचमार्क माना जाता है.
रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अमृत सागर ने नितेश तिवारी की रामायण पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सभी से इस महाकाव्य पर ईमानदारी से फिल्में और शो बनाने की अपील की है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा,“मुझे लगता है कि रामायण सभी को बनानी चाहिए, क्यों नहीं? रामायण पर किसी का कॉपीराइट नहीं है.”
अमृत सागर की मेकर्स को नसीहत!
अमृत सागर ने कहा, “मेरा बस इतना ही कहना है कि इसे ईमानदारी से बनाइए. रामायण को इस तरह बनाने की कोशिश न करें कि अब मैं इस व्यक्ति के नज़रिए से रामायण बनाऊंगा, या उस व्यक्ति के नज़रिए से. रामायण वह नहीं है. यह राम की कहानी है, इसलिए इसका नाम रामायण है.”
अमृत सागर का रामलीला पर कमेंट
अमृत सागर ने आगे कहा,“इस देश में सदियों से रामलीलाएं होती आ रही हैं. और वे पूरी तरह से कहानी का फॉलो करती हैं.” बता दें, रामानंद सागर की ‘रामायण’ दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारित हुआ. लॉकडाउन के बीच ‘रामायण’ का दोबारा से दूरदर्शन पर प्रसारण हुआ.
Tags: Ramayan, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 11:54 IST