लखनऊ। मानव जीवन में योग की महत्ता, आवश्यकता एवं लाभों से परिचित कराते हुए दसवें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को आज दिनांक 21 जून 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों सहित मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया गया। रेलवे की निरंतर चलने वाली कार्यप्रणाली एवं इसके विशालतम नेटवर्क को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मंडल के अधिकारी और कर्मचारी निरंतर प्रत्येक परिस्थिति में अपना कार्य सम्पादित करते रहते हैं,जिसके कारण रेल कर्मचारियों को अनियमित जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है। अतः योग दिवस रेल कर्मचारियों हेतु विशेष महत्व रखता है।
इस दिवस विशेष का मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब साकेत में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में एक योगाभ्यास शिविर का संचालन किया गया, जिसमे मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा ने स्वयं सम्मिलित होकर मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्राणायाम, ध्यान, योगासन एवं अन्य यौगिक क्रियाएँ करके सभी को इस कार्य हेतु प्रेरित किया। इस योग सत्र के प्रारम्भ में योगाचार्य,श्री कृष्ण बिहारी बाजपेयी द्वारा सभी को योग की महत्ता से परिचित कराते हुए इसके लाभों से अवगत कराया गया। तदोपरांत योगगुरु एवं योग प्रशिक्षिका सुश्री कशिश द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराते हुए योग संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। इस योग सत्र के समापन से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित योगाचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर मंडलीय चिकित्सालय द्वारा एक मेडिकल कैम्प भी लगाया था, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर एवं वज़न इत्यादि के परीक्षण की सुविधा थी। मण्डल के वाराणसी कैंट स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री लाल जी चौधरी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा ने अवगत कराया कि योग और प्राणायाम द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को पुष्ट और संतुलित रखते हुए आदर्श जीवन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने योग तथा प्राणायाम की अनेक विशेषताओं का उल्लेख किया एवं समस्त कर्मचारियों का आवाहन करते हुए सभी से योग एवं प्राणायाम को अपनी जीवनशैली में अनिवार्य रूप से अपनाने पर विशेष बल दिया।