भारत में चीन के नए राजदूत शू फीहोंग ने माकपा नेता सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
भारत में चीन के राजदूत ने वामपंथी नेताओं से मुलाकात की
– फोटो : एक्स @China_Amb_India
विस्तार
भारत में चीन के नए राजदूत शू फीहोंग ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा से मुलाकात की। पिछले महीने भारत में चीन के दूत के रूप में कार्यभार संभालने वाले फीहोंग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दोनों वामपंथी नेताओं के साथ बैठकों की तस्वीरों को साझा किया।
दोनों नेताओं से मिलकर खुशी हुई
फीहोंग ने कहा कि उन्हें दोनों नेताओं से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के साथ चीन-भारत संबंधों के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। माकपा और भाकपा के सूत्रों ने इस बैठक को चीनी राजदूत के साथ शिष्टाचार भेंट बताया।
Glad to meet Comrade Sitaram Yechury, General Secretary of the Communist Party of India (Marxist). We exchanged views on China-India relations & international and regional issues of common interest. pic.twitter.com/2cmq2XZgXY
— Xu Feihong (@China_Amb_India) June 21, 2024