Cyber scam
– फोटो : FREEPIK
विस्तार
दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के डीपफेक वीडियो की मदद से एक डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला मुंबई का है, जहां एक डॉक्टर को मुकेश अंबानी के डीपफेक वीडियो की मदद से ऊंचे रिटर्न पाने के लिए शेयर मार्केट में निवेश का लालच दिया गया और इस धोखाधड़ी में डॉक्टर ने सात लाख रुपये गंवा दिए।
क्या है पूरा मामला
मुंबई के अंधेरी में रहने वाली आयुर्वेदिक डॉक्टर के के एच पाटिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा। इस वीडियो में डीपफेक तकनीक की मदद से मुकेश अंबानी को दिखाया गया। वीडियो में राजीव शर्मा ट्रेड ग्रुप नाम की कंपनी की शाखा बीसीएफ इनवेस्टमेंट एकेडमी की मदद से शेयरों में निवेश पर ऊंचे रिटर्न का दावा किया गया था। भ्रामक वीडियो को देखकर डॉ. पाटिल प्रभावित हो गईं और उन्होंने बताई गई कंपनी से संपर्क किया। जिसके बाद महिला डॉक्टर से अप्रैल में विभिन्न 16 बैंक खातों में 7.1 लाख रुपये जमा कराए गए। बदले में डॉक्टर को 30 लाख रुपये देने का लालच दिया गया, लेकिन जब डॉक्टर ने पैसे वापस लेने चाहे तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस का कहना है कि 54 वर्षीय डॉक्टर द्वारा 15-17 अप्रैल के बीच ‘शेयर मार्केट घोटाले’ में 7 लाख रुपये से अधिक की राशि गंवाने के बाद आईपीसी की धारा 419, 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर का आरोप है कि उसने निवेश के बारे में इंस्टाग्राम पर उद्योगपति मुकेश अंबानी की डीपफेक रील देखी और उससे प्रभावित हो गई। आरोप है कि डॉक्टर को एक लिंक के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, मुनाफे का आश्वासन दिया गया, एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया और विभिन्न खातों में पैसे जमा कराए गए।