मासूम (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : FreePik
विस्तार
शाहजहांपुर के जलालाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां झोलाछाप का बिल न चुका पाने पर दंपती ने अपनी नवजात बेटी को सात हजार रुपये में बेच दिया। मामला थाने पहुंचा, इसके बाद पुलिस ने आर्थिक सहयोग कर बच्ची उसके माता-पिता को वापस दिला दी।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार दोपहर उसका पति जलालाबाद ले आया था। बताते हैं कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पति ने सराय साधौ मोड़ के पास अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाली बंगाली महिला के पास उसको भर्ती करा दिया। शाम को महिला ने बच्ची की जन्म दिया।
पान बेचने वाले ने खरीदी थी बच्ची
बताते हैं कि अस्पताल से छुट्टी करने से पहले दंपती को सात हजार रुपये का बिल दिया गया। आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण बिल भुगतान करने से असमर्थता जताते हुए कहा कि वे किसी जरूरतमंद को बेटी दे देंगे। वही व्यक्ति बिल चुकता कर दे। पास में ही पान की दुकान चलाने वाले के यहां काम करने वाले एक व्यक्ति के कोई संतान नहीं थी।