हेमलता
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव घर में पड़ा मिला। मायके वालों ने दो महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या मुकदमा दर्ज कराया है।
राजपाल पुत्र लोकमन निवासी जलेसर एटा का कहना है कि उसकी पुत्री हेमलता (25) की शादी इसी साल दो फरवरी को गांव बमनई के देवेंद्र उर्फ जितेंद्र पुत्र फोरन सिंह से हुई थी। शिकायत में राजपाल ने बताया कि एक दिन पहले 21 जून की शाम को वह बेटे के साथ गांव बमनई आए थे। आरोप है कि अतरिक्त दहेज की मांग कर रहे बेटी के ससुरालीजनों का काफी समझाया था। 22 जून की सुबह देवेंद्र ने फोन कर बताया कि हेमलता की तबीयत खराब है। कुछ देर बाद बेटी की मौत सूचना फोन पर दी। गांव जाकर देखा तो हेमलता मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई मिली। आरोप है कि बेटी की पति, ससुर, सास कमलेश, पूरन व हरजीत ने मिलकर फांसी लगाकर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पूर्व प्रधान से हुई अभद्रता
मायके पक्ष के लोग मुरसान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिये पहुंचे। गांव के पूर्व प्रधान वहां पहुंच गए। इस बीच एक महिला की उनसे नोकझोंक हो गई। पुलिस ने दोनों को शांत कर अलग-अलग किया।