सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
कानपुर के नवाबगंज निवासी एक कारोबारी से पति-पत्नी ने नगर निगम की दो दुकानें दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी दंपती ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। दोबारा रुपये मांगने पर आरोपी दंपती ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
लखनपुर निवासी सत्यजीत सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले नेहा वर्मा व उसके पति विकास हर्ष ने गुरुदेव में नगर निगम की दो दुकानें दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की थी। उन्होंने बैंक के जरिये एक करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। कई दिन गुजर जाने के बाद भी जब दुकानें उनके नाम नहीं हुईं तो दंपती से मिलकर रुपये मांगे। इस पर दंपती ने स्टांप पर लिखापढ़ी करते हुए एक करोड़ के कई चेक दिए। हालांकि सभी चेक बाउंस हो गए।
सत्यजीत ने बताया कि जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कर्मचारी सागर मित्रा के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी नवाबगंज थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।