एमएच-सीईटी रिजल्ट -2024
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कंप्यूटरीकृत और केंद्रीकृत पद्धति से परीक्षा कराने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य है। इस पद्धति को केंद्र सरकार ने भी स्वीकार किया है। यह पूरी तरह से पारदर्शी और मानवीय हस्तक्षेप से मुक्त है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही।
‘अफवाहों पर भरोसा न करें’
महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा (एमएचटी-सीईटी) के आयुक्त दिलीप सरदेसाई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों और उनके अभिभावकों को अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। सभी आपत्तियों का समाधान कर दिया गया है।
कब आयोजित की गई थीं परीक्षाएं
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि पाठ्यक्रमों के लिए एमएचटी-सीईटी-2024 प्रवेश परीक्षा 22 से 30 अप्रैल (पीसीबी समूह) और 2 से 16 मई (पीसीएम) समूह के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा 169 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पीसीबी समूह की परीक्षा 12 सत्रों में आयोजित की गई थी। जबकी पीसीएम समूह की परीक्षा 18 सत्रों में आयोजित की गई थी।