गर्मी का कहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुबह और शाम को चली नम हवाओं के बीच दिन में धूप तेज रही। शनिवार को अधिकतम तापमान 43.8 और न्यूनतम 31.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कानपुर का अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे अधिक रहा। दूसरे स्थान पर रहे कन्नौज में 42 डिग्री, तीसरे पर रहे प्रयागराज में 41.4, चौथे स्थान पर रहे इटावा में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार 27 जून तक रुक-रुककर हल्की बारिश और तेज हवा का पूर्वानुमान है। इस बीच हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 62 व न्यूनतम 42 प्रतिशत दर्ज की गई। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिससे अच्छी बारिश के संकेत हैं।