SSC
– फोटो : Amar ujala graphics
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा- 2024 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी वर्ग के 17,727 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए एसएससी की वेबसाइट पर https://ssc.gov.in आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद 25 जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 10 और 11 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है। इसकी टियर-1 परीक्षा सितंबर- अक्टूबर और टियर- 2 परीक्षा दिसंबर में कराई जा सकती है।
एसएससी के कैलेंडर के अनुसार यह भर्ती जून के पहले सप्ताह में आने वाली थी। भर्ती का विज्ञापन आने में देरी हुई तो कैलेंडर संशोधित किया गया है। सोमवार को भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ तो पदों की संख्या पिछले वर्ष के सापेक्ष दो गुना अधिक है। वैसे एसएससी के इतिहास में सबसे अधिक 36,001 पदों पर भर्ती 2022 में हुई थी। उसके बाद इस बार 17,727 पद घोषित हुए हैं। 2023 में 7,859 पदों पर भर्ती हुई थी।
इन पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्नातक अंतिम वर्ष के वह अभ्यर्थी भी आवेदन सकते हैं, जिनके परिणाम एक अगस्त तक आ जाय। अभ्यर्थियों की आयु सीमा पद के अनुसार अलग- अलग है। इसमें कुछ पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तो अन्य के लिए 18 से 30 वर्ष, 18 से 32 वर्ष और 20 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी गई है। आवेदन का शुल्क 100 रुपये आनलाइन जमा करना होगा।