electricity
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कृषि फीडर के बिजली के तारों को चोर नहीं काट पाएंगे। बिजली निगम कृषि फीडर बिजली के तारों में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति करेगा। दिन के सुबह छह से शाम चार बजे तक नलकूप समेत अन्य कृषि उपकरण चल सकेंगे जबकि इसके बाद तीनों फेज में हाईवोल्टेज आपूर्ति होगी।
बिजली निगम ने यह निर्णय बिजली चोरों की ओर से की जा रही बिजली के तारों की चोरी पर रोक लगाने के लिए किया है। पहले सिर्फ दिन में ही कृषि फीडर से आपूर्ति होती थी। रात में बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह से चोर तार काट ले जा रहे थे।
निदेशक कार्मिक और प्रशासन आरके जैन ने बताया कि यह व्यवस्था कई जिलों में लागू की जा चुकी है। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह उपाय अपनाया गया है। कृषि उपकरण तो सिमीत समय तक ही चलेंगे। पानी बर्बाद नहीं होगा, लेकिन पोल के ऊपर से गुजरे तारों में हर समय बिजली आपूर्ति होती रहेगी।